नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्मासम्बुध्दस ।।
तथागत भगवान बुध्द के मार्ग पर चलने के लिए 10 दिन का विपस्सना शिवीर साथ मे बुध्द के प्रमुख स्थल के दर्शन केवल और केवल 8000/- रुपये मे
जहा पर सिध्दार्थ बोधिसत्व ने 6 साल तक कडा परीश्रम किया उस जगह जहा बोधिसत्व 6 साल तक खुले पैर चले, उनके पैरौ के स्पर्श का अनुभव करते हुये हम 10 दिन उनके भिक्खु संघ के साथ धम्म शिकने का, उस राह पर चलने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है, उसके साथ साथ
1, बुध्दगया 2, डुग्गेश्वरी 3, गयाशिश, 4,सुजाता गढ, 5, राजगिर, 6,वेलुवन, 7, गीध्रकुठ, पर्वत, 8, नालंदा, 9, वैशाली, 10, अशोक स्तंभ, 11, केशरीया स्तुप, 12, कुशिनगर, 13, रामाभार स्तुप, 14, लुम्बीनी, 15, कपीलवस्तु, 16, श्रावस्थी, 17, जेतवन विहार, 18, विशाखा विहार, 19, गोलडन बुध्दा टेम्पल, 20, सारनाथ, 21, धम्मेक स्तुप 22, श्रिलंका विहार, 23, थाइलंड विहार, 24, म्युझीयम, 25, वाराणसी, 26, गंगा घाट, 27, काशीविश्वनाथ टेम्पल
विपस्सना शिवीर की तिथीया
1, 6 फरवरी से 15 फरवरी
2, 6 मार्च से 15 मार्च
3, 3 एप्रिल से 12 एप्रिल
धम्मसहल की तिथीया
1, 16 फरवरी से 22 फरवरी
2, 16 मार्च से 22 मार्च
3, 3 एप्रिल से 12 एप्रिल
तो आज ही अपनी जगह बुक कर ने के लिये निचे लिये नंबर पर संपर्क किजीये।
भिक्खु कुशलमुणी :
9307088725 गुगल पे/फोन पे नंबर
6201949670 वाटस्स अप नंबर
बुक करने के लिये: आपका नाम, पुरुष/महीला, उम्र, मोबाइल नं., पत्ता,
इसपर भेज सकते है।
शिवीर का स्थल : उरुवेला फाॅरेस्ट मेडीटेशन सेन्टर प्रागबोधी (डुग्गेश्वरी) बोधगया गया बिहार- 824231
टिप: शिविर और धम्म सहल में सफेद वस्त्र धारण करना पड़ता है।
More Stories
महाड विपश्यना केंद्रात 10 दिवसीय अभ्यासक्रमात काही जागा उपलब्ध
धम्मध्वज आणि जनसंवाद यात्रेचे वेळापत्रक Schedule of Dhamma Flag and Jansamvad Yatra
महाबोधी महाविहार मुक्तीच्या समर्थनार्थ भंते विनाचार्य यांचा जनसंवाद, धम्म ध्वज यात्रा