November 5, 2024

Buddhist Bharat

Buddhism In India

बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ की राष्ट्रीय बैठक में, दिल्ली प्रतिनिधित्व के रूप में शामिल हुआ यूपी की राजधानी लखनऊ में ।

इस अहम मुद्दे को लेकर लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुई अनेक राज्यो के कई बौद्ध संगठनो की सामूहिक महत्वपूर्ण बैठक ।

दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के 3 राज्य दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष रहे उपस्थित : दिल्ली से सुनील बौद्ध साथी विजय बौद्ध, हरियाणा से सतवीर बौद्ध, उत्तरप्रदेश से इंजी.एस डी भास्कर जी, तीनो अपने राज्य प्रतिनिधि के रूप में रहे शामिल ।💐💐💐💐💐👍🙏👮‍♂️

रविवार 19 सितंबर 2021 लखनऊ यूपी रिसालदार पार्क लाल कुंआ बौद्धानंद बुद्धविहार में बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ की मांग को लेकर आगे की कार्यवाही को गति देने के उद्देश्यों से बौद्धों के कई राज्यो के संगठनों को लेकर सामूहिक रूप से की गई यह राष्ट्रीय स्तर की बैठक । इस बैठक का आयोजन भारतीय बौद्ध संसद उत्तर प्रदेश द्वारा 26 वीं संसद के रूप में किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, विश्व बौद्ध महासंघ, राष्ट्रीय बौद्व महासभा, भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (रजि.) एवं अन्य कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया ।

बैठक में विस्तारपूर्वक ऑल इंडिया एक्शन कमेटी फ़ॉर बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ बैनर द्वारा बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ की मांग पर अभी तक कि की गई सभी गतिविधियों और आगे की जाने वाली सभी गतिविधियों पर चर्चा की गई । इस आंदोलन के मुख्य व्यक्ति मुकुन्द खैर जी का कोरोनाकाल मे हमारे बीच से चले जाने पर इस आंदोलन में एक ठहराव सा आ गया था जिसकी कमी हम सभी महसूस कर रहे थे । परंतु समाज की एक बड़ी लड़ाई के लंबे उद्देश्य की पूर्ति के लिए किसी व्यक्ति के जाने से आंदोलन को थामे नही रख सकते उसे आगे बढ़ना उसका लक्ष्य प्राप्त करना ही हमारा अंतिम उद्देश्य होना चाहिए । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कल 19 सितंबर 2021की बैठक में अहम फैसले लिए गए । साथ ही 26 वीं भारतीय बौद्ध संसद उत्तरप्रदेश के मुद्दों का प्रस्ताव पास कर भारत सरकार के प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, कानून आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को ज्ञापन देने पर सहमति बनी । जिसको एक दो दिनों में ही भेजा जाएगा । इसके साथ ही ऑल इंडिया एक्शन कमेटी फ़ॉर बुद्धिस्ट पर्सनल लॉ का बुद्धिस्ट डेलिगेशन इस मांग को भारत सरकार से अपनी मांग मनवाने पर हर संभव प्रयास करेगा ।

सुनील बौद्ध, दिल्ली अध्यक्ष
दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ
संपर्क 9818483660