दिल्ली : १०/०७/२०२१ दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) दिल्ली प्रदेश डेली गेशन ने की दिल्ली सरकार केबिनेट मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम जी से उनके दिल्ली राज निवास मार्ग बंग्ला नम्बर 4/8 पर निम्न मुद्दो पर मिटिंग ।
👉 दिल्ली डेलीगेशन द्वारा मंत्री जी का स्वागत धम्मपंचशील पट्के से किया गया ।
1. चांदनी चौक बुद्ध विहार के पुनरुत्थान एवं डवलपमेंट पर ।
2. दिल्ली बुद्ध विहार प्रबंधक कमेटी बनाने पर ।
3. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मे बौद्ध प्रतिनिधित्व पर ।
4. मिशन जय भीम के विस्तार पर ।
निष्कर्ष : मंत्री जी द्वारा दिल्ली डेलीगेशन को बुद्ध विहार के पुनरुत्थान को लेकर जल्द ही सहयोग देने का पुर्ण आश्वासन दिया गया । साथ ही धम्म्ंचक्कप्रवर्तक दिवस प्रोग्राम 25 जुलाई 2021को सुबह 9 बजे चांदनी चौक बुद्ध विहार पर मनाने और उनके खुद के आने पर सहमती बनी । दिल्ली बुद्ध विहार प्रबंधक कमेटी पर बडी मिटिंग कर दिल्ली के तमाम बुद्ध विहारो की लिस्ट एवं स्थिति पर रिपोर्ट बनाने पर सहमती बनी । मिशन जय भीम के विस्तार को लेकर मंत्री द्वारा दिये गये प्रस्ताव को सोसाइटी के तमाम सदस्यो एवं परिवारजनो को जोडने पर डेलीगेशन ने मंजूर किया ।
सोसायटी डेलीगेशन मे निम्न लोग शामिल रहे :- सुनील बौद्ध जी, विनय कुमार जी, ड़ा देशराज सिंह गौतम जी, विजय बौद्ध जी, प्रॉ. जयवन्त खंडारे जी, अरुण जी, मीकू सिंह शेरवाल जी, राम गोविंद जी, सन्नी जी, ललिता जी, भुषण जी, आर एस गौतम जी, बेगरज सिंह जी एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे ।
आज की महत्वपूर्ण मिटिंग का कोडिनेट सुनील बौद्ध जी और रोशन लाल सागर जी द्वारा किया गया ।
दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया (दिल्ली प्रदेश)
सुनील बौद्ध, दिल्ली अध्यक्ष
9818483660
विनय कुमार, महासचिव
8882471318
More Stories
Buddhist Circuit : बौद्ध सर्किट भेटींना चालना देण्यासाठी आंध्र प्रदेशने व्हिएतनामशी करार केला
भगवान.बुद्ध एक भौतिकशास्त्रज्ञ – अनिल वैद्य, माजी न्यायाधीश
Nashik : दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडियाच्या वतीने वर्षावास ते पन्ना व दिवस कार्यक्रम संपन्न