March 31, 2025

Buddhist Bharat

Buddhism In India

चलो दिक्षाभूमी ! चलो दिक्षाभूमि!! चलो दीक्षाभूमि !!!

चलो दिक्षाभूमी ! चलो दिक्षाभूमि!! चलो दीक्षाभूमि !!!
नमो बुद्धाय, जय भीम
डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर इनका सपना,प्रबुद्घ भारत निर्माण करने के लिए तथा जगतगुरु भगवान गौतम बुद्ध इनकी जयंती के उपलक्ष में गगन मलिक फाउंडेशन ओर आश्रय सेवाभावी फाउंडेशन परभणी इनके संयुक्त विद्दमान द्वारा आयोजित दिनांक 4 मई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक सुरु हो रही है, 2री धम्मपद यात्रा थाइलैंड देश के पूज्य भिक्षुसंघ और भारतीय भिक्षुसंघ (श्रमणेर) दिक्षाभूमि, राजगिर, बौद्घगया, श्रावश्ति, सारनाथ, धर्मशाला से लेह लद्दाख दिनांक 6 मई 2023 दोपहर 3 बजे से श्याम 7 बजे तक थाइलैंड के भिक्षुसंघ द्वारा धम्मदीक्षा समारोह तथा धम्मदेशना कार्यक्रम धम्मदेशना कार्यक्रम में शुभ्र वस्त्र धारण कर सहपारीवार सह पधारिए और पूज्य भिक्षुसंघ का आशीर्वाद ले.

अधिक जानकारी के लिये संपर्क करे – 

पि. इस. खोब्रागड़े – 93732 80011

स्मिता वाकडे – 90210 55355

अमोल परभणी  – 97641 21345