अशोका विजयदशमी के अवसर पर, 17 अक्तूबर 2021 दिन रविवार
सामुहिक बुद्ध वंदना, सुबह 8:00 बजे ।
स्थान : चांदनी चौक बुद्ध विहार,
बाग दीवार फतेहपुरी, चर्च मिशन रोड़ चर्च गेट के सामने, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली 6
आयोजन : चांदनी चौक बुद्ध विहार कमेटी ( दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ) दिल्ली
बौद्ध महा-सम्मेलन, सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक ।
स्थान : सेलिब्रेशन गार्ड़न अम्बेडकर रोड़, कंकर खेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश ।
आयोजन : दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (मेरठ मंडल उत्तर प्रदेश)
बौद्ध परिवार मिलन पिकनिक, सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक ।
स्थान : बुद्धा जयंती पार्क बुद्धा गार्डन, करोल बाग से धौल कुंआ रोड के बीच बने पार्क में नई दिल्ली
आयोजक : सामूहिक बुद्धिस्ट कम्युनिटी
पहल 👉 We The Peoples
सहयोगी 👉 बुद्ध/अम्बेडकरी संस्थायें एवं समस्त बुद्ध विहार ( दिल्ली – NCR )
नोट :- अपने साथ कम से कम 10 परिवार लाना सुनिश्चित करें । साथ मे अपना खाना, पानी, दरी, खेल का सामान आदि लाये साथ । पानी ज़्यादा लाये , एक व्यक्ति का खाना ज़्यादा लाए , भिक्खु भिक्खुनि का भोजन सभी मिल कर करायेंगे । समय से आये पारिवारिक माहौल बनाये ।
निवेदक : चांदनी चौक बुद्ध विहार कमेटी
(दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) दिल्ली
सुनील बौद्ध, दिल्ली-अध्यक्ष 9818483660
विनय कुमार, दिल्ली-महासचिव 8882471318
दिनेश कुमार, बुद्धविहार-अध्यक्ष 82876 74041
रोहित कुमार, बुद्धविहार-महासचिव 97113 67264
अतुल कुमार, बुद्धविहार-कोषाध्यक्ष 85768 93522
More Stories
महाड विपश्यना केंद्रात 10 दिवसीय अभ्यासक्रमात काही जागा उपलब्ध
धम्मध्वज आणि जनसंवाद यात्रेचे वेळापत्रक Schedule of Dhamma Flag and Jansamvad Yatra
महाबोधी महाविहार मुक्तीच्या समर्थनार्थ भंते विनाचार्य यांचा जनसंवाद, धम्म ध्वज यात्रा