अशोका विजयदशमी के अवसर पर, 17 अक्तूबर 2021 दिन रविवार
सामुहिक बुद्ध वंदना, सुबह 8:00 बजे ।
स्थान : चांदनी चौक बुद्ध विहार,
बाग दीवार फतेहपुरी, चर्च मिशन रोड़ चर्च गेट के सामने, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली 6
आयोजन : चांदनी चौक बुद्ध विहार कमेटी ( दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ) दिल्ली
बौद्ध महा-सम्मेलन, सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक ।
स्थान : सेलिब्रेशन गार्ड़न अम्बेडकर रोड़, कंकर खेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश ।
आयोजन : दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (मेरठ मंडल उत्तर प्रदेश)
बौद्ध परिवार मिलन पिकनिक, सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक ।
स्थान : बुद्धा जयंती पार्क बुद्धा गार्डन, करोल बाग से धौल कुंआ रोड के बीच बने पार्क में नई दिल्ली
आयोजक : सामूहिक बुद्धिस्ट कम्युनिटी
पहल 👉 We The Peoples
सहयोगी 👉 बुद्ध/अम्बेडकरी संस्थायें एवं समस्त बुद्ध विहार ( दिल्ली – NCR )
नोट :- अपने साथ कम से कम 10 परिवार लाना सुनिश्चित करें । साथ मे अपना खाना, पानी, दरी, खेल का सामान आदि लाये साथ । पानी ज़्यादा लाये , एक व्यक्ति का खाना ज़्यादा लाए , भिक्खु भिक्खुनि का भोजन सभी मिल कर करायेंगे । समय से आये पारिवारिक माहौल बनाये ।
निवेदक : चांदनी चौक बुद्ध विहार कमेटी
(दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) दिल्ली
सुनील बौद्ध, दिल्ली-अध्यक्ष 9818483660
विनय कुमार, दिल्ली-महासचिव 8882471318
दिनेश कुमार, बुद्धविहार-अध्यक्ष 82876 74041
रोहित कुमार, बुद्धविहार-महासचिव 97113 67264
अतुल कुमार, बुद्धविहार-कोषाध्यक्ष 85768 93522
More Stories
सामाजिक क्रांती अभियान Social Revolution Campaign – चलो चवदार तळे ते भीमा कोरेगाव भव्यधम्म पदयात्रा
व्हिएतनाम बौद्ध संघाने दलाई लामांची भेट घेतली, व्हिएतनाममध्ये वेसाक उत्सवाचे निमंत्रण दिले
भारतीय बौद्ध महासभा – नासिक जिल्हा, तालुका पदाधिकारी नियुक्त समारंभ