July 26, 2025

Buddhist Bharat

Buddhism In India

“द बेटल ऑफ भीमा कोरेगांव”

अपना सच्चा इतिहास जानना सभी के लिए जरूरी है ओर इतिहास को चित्रण के माध्यम से समझाया जाए तो भावात्मक रूप से ओर आसानी से समझा जा सकता है। आज के समय मे भारत के बहुजन समाज का सच्चा इतिहास दिखाना आसान नहीं है यह कार्य एक साहसी ही कर सकता है और ये साहस केवल एक सच्चा अम्बेडकरवादी ही कर सकता है और वह कार्य रमेश थेटे सर ने सन 1818 के 28000 पेशवा बनाम 500 शूरवीर महारो के युद्ध पर “द बेटल ऑफ भीमा कोरेगांव” फ़िल्म बनाकर कर दिखाया।
अब इस फ़िल्म को सफलता दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। यह फ़िल्म बहुत जल्द भारत के सभी सिनेमाघरों ने प्रसारित की जाएगी। इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमे VIP Pass- 500₹ है आज ही आप अपने पास की बुकिंग कराकर इस फ़िल्म को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाए।

“जो कोम अपना इतिहास नहीं जानती वो इतिहास नहीं बना सकती।”
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर

Raju Kasbe 9527323733

31 जुलाई के पहले सम्पर्क करे